संवाद -विनोद मिश्रा
बांदा। सरकार राशन की दुकानों से कार्ड धारकों के अब स्वास्थ का ध्यान रखेगी। इसके लिये उसने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।इसके तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अब “मोटा भाई श्री अन्न बाजरा” भी कार्ड धारकों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस बारे में शासन का आदेश यहां खाद्य विभाग में आ गया है। इस आदेश के मुताबिक फरवरी से वितरित होने वाले राशन में से चावल व गेहूं की मात्रा को कम करते हुए बाजरे का वितरण भी शामिल किया गया है। हालांकि मोटा भाई अन्न ग्रहकों को उपलब्ध कराने हेतु गेहूं औऱ चावल अब उतना नहीं मिलेगा जितना मिलता रहा है।
अब तक की वितरण नियमावली के अनुसार लाभार्थियों को हर महीने 35 किलोग्राम राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जाता है। फरवरी से 14 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम बाजरा और 11 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।