देश विदेशमनोरंजन

एक्ट क्यू प्रोडक्शन निखार रहा है बच्चों की प्रतिभा

देहरादूर। एक्ट क्यू प्रोडक्शन मुंबई और सिद्ध इवेंट के बैनर तले एबेनेजर स्कूल देहरादून में ‘टैलेंट हंट 2024’ का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने एक्टिंग, मॉडलिंग, गायन, नृत्य, ड्राइंग और रंगोली जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए मुंबई से एक्ट क्यू प्रोडक्शन के तलत उमरी और स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद रहे।

सिद्ध इवेंट डायरेक्टर आरती अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का टैलेंट हंट देहरादून के कई स्कूलों में आयोजित किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर मुंबई से आए लेखक निर्देशक तलत उमरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कला को निखारने के लिए प्रतिभागी में आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है। एक्ट क्यू प्रोडक्शन देश भर में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल शैफालिका सिंघल, विभू सिंघल मौजूद रहीं।