राजनीति

किसान, महिला विरोधी है भाजपा सरकार। 2024 में जीते तो योगी के बुलडोजर का मुँह घुमा देंगे- अजय राय

अमरोहा।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शुरू हुईं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की बहुचर्चित ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ आज अमरोहा ज़िले में पहुंची।

हर वर्ग में पहुंच रही है कांग्रेस

आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने अमरोहा ज़िले के कूबि गांव में 302 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों से मुलाक़ात की। अजय राय जी ने किसानों को विश्वास दिलाया की उनकी लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। तत्पश्चात छठे दिन की यात्रा में वासुदेव तीर्थ, हज़रत शाह विलायत दरगाह, पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने माल्यार्पण किया। मंडी चौक, मुरादाबादी गेट होते हुए यात्रा पायती कलां पहुंची जहां श्री अजय राय जी ने जनसभा को संबोधित किया और आज के यात्रा का समापन हुआ।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा की ये किसान विरोधी सरकार है जो गन्ना भुगतान नहीं करती, जो मुख्यमंत्री के वादे के बावजूद 9 महीने में बिजली बिल माफ़ नही करती। अजय राय जी ने कहा की ये गंगा जमुनी तहजीब का देश है, जहां उसी गंगा किनारे से ओम नमः शिवाय भी होता हैं और अज़ान भी होती है। उन्होंने जनता से अपील की कि आप किसी को हराने के बजाए, कांग्रेस को जिताइये और ताकत दिजिए, 2024 का चुनाव जीते तो योगी के बुल्डोजर का मुँह घुमा देंगे। भाजपा के अच्छे दिन से अच्छे वो 2014 से पहले वाले दिन थे, हमे वही लौटा दो। यात्रा का मकसद लोगो में विश्वास पैदा करना, खौफ दूर करना है।

आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव श्री तौकिर आलम, श्री निलांशु चतुर्वेदी, पूर्व सांसद राशिद अलवी, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, विदित चौधरी, मकसूद खान, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज आलम, प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी, विवेकानंद पाठक, कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक, अभिमन्यू त्यागी, डा. राहुल राजभर, अनिल यादव, ओमकार कटारिया जिलाध्यक्ष, चंद्रशेखर आजाद, सुखराज सिंह सचिव, अमित चौधरी पश्चिमी यूपी प्रदेश महासचिव, यासिर अंसारी सभासद, खुर्रम खान, राजेंद्र सिंह छाबड़ा, फैज़ आलम नगर अध्यक्ष, मोहम्मद अशहद, गौरव चौधरी सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।