राजनीति

भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती

कासगंज। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। जिले के प्रत्येक बूथ पर सुशासन दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित हुईं। जिला कार्यालय पर भी विचार गोष्ठी व कार्यक्रम हुआ।
भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए। मुख्य वक्ता ब्रजबहादुर भारद्वाज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सुशासन कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी को एक ऐसे नेता के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने विपरीत विचारधारा के लोगों को भी साथ लिया और गठबंधन सरकार बनाई। विपक्षी पार्टियों के नेताओं की वह आलोचना तो करते ही थे, साथ ही अपनी आलोचना सुनने का भी साहस रखते थे। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने हिंदी को विश्वस्तर पर मान दिलाने के लिए प्रयास किए। सांसद राजवीर सिंह राजू भैया भी कासगंज से गुजरते समय कुछ देर जिला कार्यालय पर ठहरे और कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंचासीन गौरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. केत सिंह वर्मा, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, अनिल पुंढीर, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र बोहरे, रूप किशोर कुशवाह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने किया।

इस दौरान सतेंद्र कश्यप, रामनिवास राजपूत, उत्तम चंद्र पाथरे, कोशल साहू, कृष्णकांत वशिष्ठ, ब्रजेश वर्मा, राकेश अग्रवाल, अनुरोध प्रताप सिंह, डा. आदर्श मोहन राठी, डा. मिथलेश राणा, नीतू सिंह, केपी सिंह, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, गौरव गुप्ता, शरद गुप्ता, नीतू सिंह, रविन्द्र लोधी, संपूर्णानंद भारद्वाज,बिनोद गुप्ता बॉबी, शांतनु चौधरी, डा. शेलेन्द्र यदुवंशी, मनोज शर्मा, एसबी सिंह, सर्वेश दुवे, कुलदीप प्रतिहार, हरि सिंह बघेल, प्रदीप चौहान, विकास अवस्थी, हिमांशु उपाध्याय, यतेंद्र गौतम, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।