उत्तर प्रदेश

नैक की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बनी रणनीति

आगरा। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता में आज आई.ई.टी संसथान में नैक की तैयारियों की समीक्षा बैठक डीन अकादमिक और IQAC डायरेक्टर प्रो संजीव कुमार द्वारा आहूत की गयी। जिसमे विश्विद्यालय के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष , नैक क्राइटेरिया हेड , डायरेक्टर , विभिन्न सेल के कोऑर्डिनेटर्स और शिक्षक उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्ववियालय में गत वर्ष और इस वर्ष में हुई सभी गतिविदियों के संकलन और विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डालना और पूर्ण जानकारी एकत्र करना था NIRF की रैंकिंग के लिए विश्विद्यालय इस बार आवेदन करने जा रहा है | उसकी तैयारी की समीक्षा भी इस बैठक में की गयी। कुलपति महोदया ने शिक्षकों से रिसर्च में योगदान को बढ़ाने की बात कही और शिक्षकों से रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन करने को भी कहा. रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार ने सभी से जानकारी जल्द से जल्द और पूर्ण रूप से IQAC सेल के साथ फ़ोटो और geo टैग की फ़ोटो के साथ साझा करने को कहा। बैठक में प्रो सुगम आनंद, प्रो मनु प्रताप सिंह, प्रो मो. अरशद प्रो. बी.एस.शर्मा, प्रो. अनिल गुप्ता; संतोष बिहारी, प्रो. वी.के.सारस्वत, प्रो. बी.पी. सिंह, डॉ. शिल्पी लवानिया, डॉ. अंकुर गुप्ता, प्रोफेसर यू.एन.शुक्ला, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा आदि मौजूद रहे।