उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ लागत की 46 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगातें दी

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अयोध्या में पुनर्विकसित ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ रेलवे स्टेशन (फेज 1) का उद्घाटन किया
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न स्थानों को रेल की बेहतरीन सुविधाओं से जोड़ने की कड़ी में 02 अमृत भारत ट्रेनों और 06 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज ‘महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम’ का उद्घाटन कर अयोध्या वासियों को एक अविस्मरणीय उपहार प्रदान किया है।


प्रभु श्री राम की नगरी बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के साथ समृद्धि के सुपथ पर गतिमान हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अयोध्या वासियों को ₹15,700 करोड़ लागत की 46 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं की सौगातें दी हैं।


श्री अयोध्या धाम को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करने का प्रधानमंत्री जी का संकल्प पूरा हो रहा है। ‘नए भारत’ की ‘नई अयोध्या’ का दर्शन हम सभी कर रहे हैं।