उत्तर प्रदेश

कोहरे और गलन से बढ़ गया चित्रकूट मंडल का रिकार्ड तापमान नहीं निकला सूरज


संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। पिछले कई दिनों से चल रही शीत लहर के बाद से ठंड का प्रकोप लगातार जारी है।रिकार्ड ठंड के साथचित्रकूट मंडल येलो की श्रेणी में पहुंच गया है। हालत यह की ठंड अपने जलवे के साथ साल की विदाई कर नये साल के रंगत में बर्फीली हो गई।गरीब तबके के ऊपर ठंड का कहर जान लेवा सा हो गया है। ठंड से बचाव के लिये प्रशासनिक कवायदें गुमनामी में हैं।

बांदा ,चित्रकूट ,महोबा ,हमीरपुर ठंड एवं कोहरे में अरेंज श्रेणी में पहुंच हाड़ कंपकंपवा रहा है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग जहां गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं, वहीं बाजार से रौनक गायब है। रविवार को गलन के साथ वातावरण में धुंध तथा हवाओं से लोगों ने कड़ाके की सर्दी महसूस की। वही सर्द हवाओं की वजह से शाम होते ही फिर से सर्दी का सितम बढ़ रहा है।


हाड़ कंपाने वाली सर्दी से आम जनमानस का जीना दुश्वार बना हुआ है। वही ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकले और जो भी जरूरी काम से बाहर निकले, वे लोग खुद को गरम कपड़ों से ढके नजर आए। सर्दी के कारण दुकानों पर ग्राहकों की आमद कम हो रही है।