आगरा। सूरसदन में J कुमार जादूगर के शो का समापन होने पर डॉक्टर ताज के भगवान टॉकीज स्थित क्लीनिक पर डॉ. ताज के द्वारा जादूगर J कुमार की पूरी टीम का पगड़ी एवं माला पहना कर स्वागत किया गया एवं जादू के शो की सरहाना की, डॉ. ताज ने J कुमार के जादू की सरहाना करते हुए कहा है कि जादू एक आर्ट और एक कला हैं हर इंसान को यह कला सीखनी चाहिए, मैजिक जादू एक ऐसा शो है कि जिसको हम लाईव अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
जादूगर J कुमार जी ने अपने सफलता पूर्वक जादू शो के आयोजन के लिए दर्शकों के मिले प्यार स्नेह एवं आगरा वासियों का एवं अधिकारोंयों के सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया, आगरा वासियों एवं दर्शकों की मनोरंजन के लिए दोबारा आगरा आने का वादा किया, जादूगर J कुमार जी की टीम का मुख्य रूप से डॉक्टर ताज दवाखाना क्लीनिक के ओनर डॉक्टर ताज़ उर्फ डॉ राशिद चौधरी, इमरान कुरैशी, मनीष रावत, सुभाष चौधरी, सोनू शर्मा, रोहित भाई, कामरान उमर, ने स्वागत किया।