संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद कहा की बुंदेलखंड का औद्योगिक विकास होगा। मुख्य मंत्री योगी इसके लिये पूरी तरह एक्शन मोड़ में हैं। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें यह जानकारी अपने आवास पर भेंट वार्ता में दी। बताया की योगी सरकार पथरीले बुंदेलखंड को देश के औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने जा रही है। इसका माध्यम बनेगा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण। इस संस्थागत ढांचा को योगी जी जल्द खड़ा करने की तैयारी में हैं। सरकार की कोशिश है कि जो दूरी नोएडा प्राधिकरण ने बीते 47 वर्षों में तय की है, उसे बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक छलांग में नाप ले।
जल शक्ति राज्य मंत्री निषाद नें यह भी बताया की बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 16,565 हेक्टेयर (40,915 एकड़) भूमि का विकास प्रस्तावित है।इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। यह जमीन झांसी के 33 गांवों से अर्जित की जाएगी। औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जमीन का मौका मुआयना भी कर लिया है।