अपराध

सहावर में सीएससी संचालक से ठगे 15 हजार खाते में ट्रांसफर करायी राशि, धोखा देकर हुआ फरार, सीसीटीवी में दिखा चेहरा

संवाद। नूरूल इस्लाम

सहावर।एक नटवरलाल ने सीएससी संचालक को 15 हजार रुपए का चूना लगा डाला। शख्स ने मनी ट्रांसफर का ऐसा चक्कर चलाया कि संचालक 150 रुपए कमीशन के चक्कर में 15 हजार गंवा बैठा।पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठग का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस को दी शिकायत में सोरों रोड स्थित ग्रीन मार्केट में हाई टेक मोबाइल सीएससी सर्विस सेन्टर संचालक मोहम्मद नाजिम पुत्र नोशे खान निवासी मोहल्ला मुगल चौक बुलंद सहावर ने बताया कि वह कमीशन पर मनी ट्रांसफर भी करता है। एक अज्ञात शख्स उसकी दुकान पर आया और
कहा कि वह उसे 15 हजार रुपए कैश दे देगा,खाते में मनी ट्रांसफर कर दो। ट्रांसफर के लिए उसने एक मोबाइल नंबर दिया। जिस पर उसने शख्स के द्वारा दिए पर 15 हजार रुपए भेज दिए।मनी एयरटेल पेमेंट बैंक में रहीस खान नाम से है पैसे डलवाने के बाद बोला कि मेरे पैसे गाड़ी में है लाकर आपको देता हूं और अपना एक नया ओप्पो ए 78 मोबाइल चार्जिंग में लगाकर छोड़ दिया और दुकानदार से कहा कि मैं अपना मोबाइल चार्जिंग में लग जाता हूं अभी पैसे लेकर आ रहा हूं फिर चकमा देकर फरार हो गया जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगया। नया मोबाइल भी बिना सिम का था और ठग उसी को कान में लगाकर बातें कर रहा था सीएससी संचालक मोहम्मद नाजिम ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की और संबंधित थाने में सूचना दी साइबर क्राइम टीम ने सीएससी संचालन की ठगी की जानकारी ली और मोबाइल जमा कर लिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।