आगरा .राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर प्रकृति की सबसे अनमोल धरोहरों में से एक पक्षियों को बचाने व उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रकृति प्रेमियों को संकल्प लेना चाहिए।यह बात पर्यावरण प्रहरी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मदन मोहन शर्मा ने पर्यावरण सुरक्षा संकल्प विषयक संगोष्ठी में कही।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी कार्यालय आवास विकास में आयोजित कार्यक्रम में डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग और जंगलों के कटने से पक्षियों के घरोंदे उजड़ गए हैं हर सुबह लोगों की नींद भी उनकी पुकार के साथ खुलती है नियमित रूप से उनकी छत पर कुछ घंटे गुजारते हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि मैं अपने घरों के आसपास पक्षियों के लिए दाना और पानी का इंतजाम करें उन्हें घोसला बनाने लायक माहौल उपलब्ध कराए .राष्ट्रीय पक्षी दिवस गोष्ठी में उपस्थित प्रकृति प्रेमियों ने प्रण लिया कि जाने अनजाने कभी भी पक्षियों को कोई तकलीफ नहीं पहुंचाई जाएगी। इतना ही नहीं पक्षियों के संरक्षण में योगदान भी करेंगे।
इस दौरान युवा अध्यक्ष नकुल सारस्वत,दीपक,गब्बर राजपूत,वरुण सिकरवार, विकास कुमार,रामानुज मिश्रा,ममता श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुशवाह, हनीफ मोहम्मद,भूपेंद्र सारस्वत,अंजलि नोहवार,मीना सिंह,प्रथम सिंह,उमा शर्मा,संजय यादव,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप डॉ अलका बिंदल,डॉ योगेश बिंदल,संरक्षक सुषमलता सारस्वत आदि उपस्थित रहे।