जीवन शैली

श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, दिनेश चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित

श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, जीवनी मंडी का हुआ मतदान, मंदिर में बही परिवर्तन की बयार
मंदिर विकास के लिए गठित निर्वाचित अध्यक्ष ने गठित की नई कार्यकारिणी, करेगी हर समस्या का समाधान
अरुण मित्तल की टीम भारी मतों से पराजित, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल को भी मिली हार

आगरा। शहर के मध्य जीवनी मंडी क्षेत्र में स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर की व्यवस्थाओं और आयोजनों के संचालन हेतु अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को चुनाव आयोजित किया गया। मंदिर हित के लिए करीब 100 ट्रस्टियों ने भारी बहुमत से दिनेश चंद्र अग्रवाल को विजय श्री प्रदान की।
चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र अग्रवाल और रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि दिन पर दिन श्री खाटू श्याम जी मंदिर की मान्यता बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन सैंकड़ों भक्त मंदिर दर्शन के लिए आते हैं और विशेष तिथियों पर ये संख्या हजारों में पहुंच जाती है। इस स्थिति को देखते हुए मंदिर के कार्यों और व्यवस्थाओं के संचालन के लिए कर्मठ नेतृत्व की आवश्यकता थी, जो अपनी उत्साह से परिपूर्ण टीम के साथ मंदिर की हर व्यवस्था को संभाल सके और समस्याओं का समाधान त्वरित कर सके। सभी ट्रस्टियों ने मिलकर भारी मतों के साथ दिनेश चंद्र अग्रवाल को अध्यक्ष पद के लिए चुना। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी में संजय अग्रवाल, विकास गोयल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, अमित गोयल और राकेश गर्ग को शामिल किया।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरुण मित्तल और उनकी टीम में शामिल मनीष बंसल, मनीष गोयल, नीतेश अग्रवाल (सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष), आशीष अग्रवाल, संजीव कुमार अग्रवाल और अमित अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा।
चुनाव परिणाम आने के बाद राजेश जैसवाल, विजय गुप्ता, विपिन बंसल, हेमेंद्र अग्रवाल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल मित्तल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।