राजस्थान

बदहाली का शिकार हुई दरगाह सम्पर्क सड़के ,आते जाते हुए क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । प्रताप सिंह यादव पूर्व पार्षद उपाध्यक्ष अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि अजमेर 1 जनवरी 2024 पीडब्लूडी अजमेर द्वारा 5 जनवरी को दैनिक अखबार ने अजमेर अंक में खुद के द्वारा प्रकाशित कराया गया समाचार झूठ उनके फरेबी कार्यकल्प को उजाकर करने वाला है 4 जनवरी 2024 को जीसीबी के माध्यम से जो की 2 साल से पड़ा हुआ मालवा उठाना शुरू किया उसे वहां से उठाकर नागफनी क्षेत्र से बाहर भेजने की बजाय क्षेत्र में ही इस सड़क पर ऐसी जगह मालवा बीछा दिया जहां बरसातो के दिनों में दलदल बन जाता है वहां पर डाल दिया गया अभी डाले गए मलवे से ही गीला होकर दलदल में बदल गया है जिससे उर्स प्रारंभ होने से पहले ही वह का आवागमन एक तरह से अवरोध हो गया है यह सड़क प्रशासन द्वारा करोड रुपए की लागत से उर्स 786 में बनी इस सड़क के विकास को अनदेखा करने सड़क की दुर्दशा बंद बतर हो गई है विधायक व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के द्वारा एक करोड़ 77 लख रुपए से किए हुए टेंडर जिसका कार्य उर्स मेले से पहले शुरू होना था उसे रद्द करवा दिया गया यह दूरागृह से प्रभावित कृतय हैं
उल्लेखनीय है कि यह सड़क प्रतिदिन आने वाले मुसलमान के साथ-साथ हिन्दू जायरीनों वह झनश्वर मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु जो की गाड़ियों से जाते हैं उनके उपयोग में आती है इसीलिए इस सांप्रदायिक विचारधारा के तहत लिए गए इस फैसले की जितनी निंदा की जाए वह कम है

बदरूद्दीन कुरैशी अध्य्क्ष ऑल इंडिया कौमी एकेता कमेटी ने बताया कि जिला प्रशासन व राजस्थान सरकार को शिकायत दर्ज करा कर कार्य को माननीय दृष्टिकोण अपना कर पारदर्शिता के तहत कार्रवाई करने वह रद्द किए गए टेंडर को बहाल कर इस सड़क को बनवाने हेतु मांग की है
साथ में आज के मौके के फोटो जो सड़क की दुर्दशा बयां कर रहे हैं वह भी संकलन किए गए हैं ।
क्षेत्रवासी दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष सुरेश जी लद्ड सचिव राजस्थान महिला कांग्रेस मीनाक्षी यादव बदरूद्दीन कुरैशी सदरूद्दीन कुरैशी नितिन साहू अशरफ अली मोहम्मद सलीम मोहम्मद यूनुस ताराशाह विकास समिति के अध्यक्ष आफताब नवाजी मोहम्मद वसीम माजीद खान अब्दुल मजीद फखरुद्दीन ।
प्रताप सिंह यादव पूर्व पार्षद उपाध्यक्ष अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी तारा देवी यादव पूर्व पार्षद ने विरोध प्रकट किया