उत्तर प्रदेश

नवागत पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने किया एसपी पद पर कार्यभार  ग्रहण

संवाद। नूरूल इस्लाम

मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट वार्ता की

कासगंज।शासन द्वारा कल कासगंज का नया पुलिस कप्तान आईपीएस श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक को बनाया जपनद कासगंज में अभी तक सौरभ दीक्षित एसपी थे उन्हे फ़िरोज़ाबाद एसपी पद पर भेजा गया है।2015 बैच की तेजतर्रार और अपनी ईमानदारी के लिए मशहूर आईपीएस अपर्णा रजत कौशिक कड़क आईपीएस अफसरों में गिनी जाती है अपर्णा रजत कौशिक इस समय सूबे की राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात थीं आईपीएस अपर्णा मूल रूप से रामपुर कोई की रहने वालीं हैं।आईपीएस अपर्णा मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज से 2012 में बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी) की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एक वर्ष मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी किया। वर्ष 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनीं। अपर्णा के अंदर टीम का नेतृत्व करने की भरपूर क्षमता है। महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के अपराध को लेकर बेहद सख्त मानी जातीं हैं
आईपीएस अपर्णा गाजियाबाद में एएसपी, शाहजहांपुर में एसपी ग्रामीण जिसके बाद एसपी औरैया का पदभार संभाला, साथ ही कुछ दिनों के लिए एसपी इटावा का भी चार्ज संभाला था अभी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात थीं आज पद ग्रहण के बाद जनपद कासगंज के मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट वार्ता की और उनके द्वारा सभी पत्रकार बन्धुओं से परिचय करते हुए शान्ति व्यवस्था हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी है ।