संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें जन हित की बात जनता के साथ को कामयाब करने के लिये “जन चौपाल में जनता से सीधा संवाद” किया। इस दौरान वह “शायराना मूड” में भी दिखे। “विश्वास दिलाया की छोड़ेंगे न हम सबका साथ वो साथी मरते दम तक”। जल शक्ति राज्य मंत्री नें यह “जन आकर्षक चौपाल” अपनी विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी के ग्राम पंचायत गौरी खुर्द में लगाई। क्षेत्र वासियों की समस्यायों एवं सुझावों को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मंत्री रामकेश को क्षेत्रवासियों नें संवाद के दौरान विकास के विभिन्न सुझाव भी दिये। राज्य मंत्री नें अनुपालन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से सकारात्मक चर्चा की। सरकार की मंशानुरूप आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से उपस्थित जनता को अवगत कराया।
राज्य मंत्री निषाद नें इस अवसर पर कहा की जनता से संवाद के द्वारा मिले सुझावों के माध्यम से विकास कार्यों को गति मिलती है। “मैं आप सबका साथ छोड़ने वाला नहीं। मरते दम तक जन प्रतिनिधि के दायित्वों का निर्वहन करूंगा”। अपील किया की मेरे साथ संपर्क एवं संवाद बनाये रखें। आपको निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा। “सबका साथ औऱ सबका विकास की पार्टी नीति को सार्थक करना ही मेरा राजनीतिक उद्देश्य” है।