उत्तर प्रदेश

बांदा में मुख्यमंत्री विवाह का सजेगा मंडप : डीएम नें दिये तैयारियों के निर्देश


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा।जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शहनाईयाँ गूंजेगी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नें इसकी तिथि घोषित कर दी है। विवाह आयोजन की मांगलिक तिथि 16 जनवरी निर्धारित हुई है। जीआईसी मैदान में सरकारी मंडप सजेगा। गरीब कन्याओं की शादी होगी। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देश में कहा है की सामूहिक विवाह योजना के लिए ब्लाक स्तर के लाभार्थियों की व्यवस्था के लिए बीडीओ नोडल अधिकारी होंगे।
ब्लाकवार पंडाल बनेगें। प्रत्येक पंडाल में कर्मियों की ड्यूटी लगेगी।

आपको बता दें की सामूहिक विवाह योजना के तहत जिस अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख से कम है उसकी बेटी सामूहिक शादी कार्यक्रम के लिए पात्र है। वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये व्यय होंगे। इसमें
35 हजार की धनराशि कन्या के बैंक खाते में व विधवा और तलाकशुदा के मामले में सहायता राशि 40 हजार रुपये मिलेगी। 10 हजार कपडे़, डिनर सेट, ट्राॅली बैग व अन्य सामग्री दी जाएगी।