उत्तर प्रदेश

किस प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा कैसा होगा स्वरूप क्या रहेगी लंबाई किस पत्थर का होगा प्रयोग जानिए इन सवालों के जवाब क्लिक करें विडियो

आगरा। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में कौन सी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में लगाई जाए की उसका स्वरूप कैसा होगा इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया की भगवान श्री रामलला की जो मूर्ति बनी है वह पाँच वर्ष के बालक का स्वरूप है। मूर्ति 51 इंच की है।काले पत्थर की है और बहुत ही आकर्षक बनी है।