जीवन शैली

*भगवान राम जी की बहन शांता जी को राजा राम जी के साथ मिले स्थान २२ जनवरी प्राण प्रीतिष्ठ के साथ *

हर साल अखबारों के माध्यम से जानकारी मिलती उस समय के आइकॉन की झाकियाँ की इस बार भी मिली थी  कि चंद्रयान जी 20 मोदी के साथ ब्राइनडेन  के भी दर्शकों को लाभ मिलेगा निश्चित रूप से वर्तमान का दिखाया जाना उत्साह पूर्ण होता है परंतु अपने अतीत के धर्म और शास्त्र को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि आने वाली पीढियां को अगर हम कोई व्यवस्था  में छूट गई है उसको अगर हम वर्तमान में दर्शाएंगे तभी हम नहीं पीढ़ी को बता पाएंगे अतीत मे हम क्या थे लोकस्वर फिछले कई वर्षों से बहन शांता को उचित स्थान मिले लेकिन रामलीला कमेटी के सदस्यों और जनकपुरी कमेटी से आग्रह करते आ रहे है की पुरुषोत्तम राम की राम बारात में उनकी बड़ी बहन शांता जी की भी झांकी या अन्य किसी तरीके से प्रस्तुति करके हम सनातनियों को भी भगवान राम की बहन जिनका आश्रम सींगना गांव में है यह और बहुत बड़ी बात है ।सभी से निवेदन है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बहन शांत जी के विषय में नई पीढ़ियां को मीडिया के माध्यम से , राम बारात के माध्यम से या जानकपुरी से बताया जाए तो उचित रहेगा।
लेकिन कभी किसने भी सज्ञान नहीं लिया कई समाज सेवी से आग्रह पर कुछ आश्वास ज़रूर मिलता रहा है ।
आज मन कुछ प्रसन है और उम्मीद जागी है आगरा के सभी सम्मानित अख़वार के माध्यम से सिंगना गाँव सवारा गया है कि जानकारी मिली ।२२ जनबरी से पहले शासन प्रशासन धर्म रक्षक सनातनियों के राम लीला कमिटी आश्रम में होने वाले आयुजन में स्थान मिले । आप सभी से करवृद्घ निवेदन है शांता बहन को सनातनियों की जानकारी लाने में प्रयास करेंगे ।
राजीव गुप्ता
लोकस्वर