विधायक अशोक पराशर और शाही इमाम ने किया उद्धघाटन
लुधियाना: फील्ड गंज चौक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के परिसर में अहरार फाउंडेशन की ओर से बच्चों को फ्री शिक्षा देने के लिए बनाए गए हबीब कंप्यूटर सेंटर का उद्धघाटन हल्का सेंट्रल के विधायक श्री अशोक पराशर और शाही इमाम उस्मान लुधियानवी ने किया।
इस अवसर पर विधायक अशोक पराशर ने कहा कि शाही इमाम जी की अध्यक्षता में चल रही अहरार फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में सराहनीय कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर की शिक्षा तो अब हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गई है। उन्होनें कहा कि शिक्षा प्राप्त करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति और महिलाओं के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद में कंप्यूटर सेंटर की स्थापना एक अच्छा कदम है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
अहरार फाउंडेशन के अध्यक्ष व पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने इस अवसर पर कहा कि बीते कई वर्षों से लगातार जामा मस्जिद लुधियाना से सामाजिक कार्यों में हिस्सा डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कंप्यूटर के वह कोर्स जो कि फीस देकर बच्चे सीखते हैं को फ्री में पढ़ाया जा सके और उन्होंने कहा कि हबीब कंप्यूटर सेंटर पूर्व शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसे और बड़ा किया जाएगा और शहर के कुछ और इलाकों में इसकी ब्रांच बनाई जाएगीं।