संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले में सोमवार को दिन सर्द हवा चलने से तापमान अधिकतम व न्यूनतम एक-एक डिग्री और गिर गया। कड़ाके की सर्दी ने इंसान के साथ बेजुबानों की भी मुश्किलें बढ़ा दीं।
सोमवार को पूरे दिन हल्की धूप रही, लेकिन पहाड़ों से आ रही तेज सर्द हवा ने इसे बेअसर कर दिया। दिन में धूप से कुछ राहत रही, पर रात में लोगों को सर्दी नें सिहरने को विवश कर दिया।गरीब व राहगीर सर्दी से ठिठुरते रहे। रिक्शा चालकों ने रात में कागज व कूड़ा जलाकर सर्दी से जद्दोजहद की। सर्दी का असर बढ़ने से दिन में सरकारी दफ्तरों से लेकर घरों तक लोग धूप सेंकते रहे। शाम होते ही लोग घरों में दुबक गए। हीटर, अलाव व अंगीठी के सहारे ठंड से संघर्ष करते रहे।
अलाव की तलाश में भटके मवेशी
गलने बढ़ने के साथ लोग अलाव का सहारा ढूंढ़ते नजर आए। वहीं शहर के रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कचहरी, संकट मोचन, कालूकुआं, बाबूलाल चौक, महाराणा प्रताप चौक, जिला अस्पताल, प्राइवेट बस स्टैंड में गरीब शाम से सर्दी से कंपकपाते रहे। सर्दी का कहर बढ़ने से अन्ना गोवंश अलाव तलाशते रहे।