उत्तर प्रदेश

21 जनवरी को श्री गुरू गोविंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में,परम्परागत ऐतिहासिक विशाल नगर कीर्तन यात्रा

21 जनवरी को श्री गुरू गोविंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में,परम्परागत ऐतिहासिक विशाल नगर कीर्तन यात्रा का होगा आयोजन

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में,सिख समाज के धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण व गणमान्य जन ने नगर कीर्तन यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में की बैठक

सुरक्षा,साफ सफाई,यातायात तथा अन्य समस्याओं से कराया अवगत, जिलाधिकारी ने नगर कीर्तन के प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण व जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के संबंधित को दिए निर्देश

आगरा। श्री गुरू गोबिन्द सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में होने बाली नगर कीर्तन यात्रा के सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा,साफ सफाई,यातायात तथा अन्य समस्याओं के संबंध में सिख समाज के धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण व गणमान्य जन ने नगर कीर्तन यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी 21 जनवरी 2024,दिन रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में बताया गया।

कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को श्री गुरू गोबिन्द सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में, आगरा में सिख परम्परा के अनुरूप श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) गुरूद्वारा माईथान आगरा के प्रतिनिधित्व में परम्परागत ऐतिहासिक विशाल नगर कीर्तन हेतु प्रारम्भिक स्थल गुरुद्वारा माईधान से समापन स्थल गुरुद्वारा शहीद संत बाबा केहर सिंह, गुरुद्वारा बालूगंज आगरा तक के मार्ग में होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में।आगरा के सिखों की धार्मिक केन्द्रीय संस्था ‘श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) गुरुद्वारा माईथान, आगरा के तत्वावधान में विगत कई दशकों से सिख धर्मावलम्बी अपने पूज्य एवं श्रद्धेय गुरुओं की आस्था में श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु ऐतिहिासिक विशाल नगर कीर्तन परम्परागत रूप से निकालते आ रहे हैं

। जिसमें हमेशा प्रशासन का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है। विशाल नगर कीर्तन दिनांक 21 जनवरी, 2024 दिन रविवार को प्रातः 11:30 बजे माईथान से घटिया, फुलट्टी, सेव का बाजार, हींग की मण्डी, मीरा हुसैन चौराहा, सदर म‌ट्टी चौराहा, यूनिस बिल्डिंग, कलैक्ट्रेट चौराहा, छीपीटोला चौराहा, बालूगंज चौराहा से होता हुआ गुरुद्वारा शहीद संत बाबा केहर सिंह, गुरुद्वारा बालूगंज में नगर कीर्तन का स्वागत एवं समापन होगा। नगर कीर्तन के प्रारम्भ से पूर्व माईथान गुरूद्वारा पर प्रातः 7 बजे से प्रातः 10:00 तक शबद कीर्तन का आयोजन है जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का समागम होगा।


नगर कीर्तन के साथ नगर कीर्तन प्रारम्भ स्थल से समापन स्थल तक सचल शौचालय की आवश्यकता होगी। नगर कीर्तन दिवस पर 21 जनवरी 2024 कार्यक्रम प्रारम्भ स्थल गुरुद्वारा माईथान से समापन स्थल गुरूद्वारा कलगीधर सदर बाजार आगरा तक नगर कीर्तन मार्ग क्षेत्रों की समुचित सफाई तथा चूना डलवाने की व्यवस्था, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत,आवांछित एवं आवारा पशुओं की रोकथाम, ढलाव घरों की सफाई,टूटी सड़कों प नालियों की मरम्मत,सचल शौचालय, महिला पुलिस तथा सड़क मरम्मत आदि की मांग रखी, जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिए कि नगर कीर्तन रूट का निरीक्षण कर नगर निगम तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर नगर कीर्तन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह सहित सिख समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे।