उत्तर प्रदेश

दादर वाया बांदा से बलिया एवं गोरखपुर के लिए ट्रेन का फिर शुरू हुआ संचालन

संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। रेलवे ने एक बार फिर दादर वाया बांदा से बलिया और दादर से बांदा वाया गोरखपुर अप डाउन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों को दो माह पहले कम आय के चलते बंद कर दिया गया था।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी झांसी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 01025 दादर से बलिया सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को 8 जनवरी से संचालित हो गई है औऱ 29 मार्च तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01026 बलिया से दादर सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी।


उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01027 दादर से गोरखपुर सप्ताह में चार दिन मंगल, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 31 मार्च तक चलेगी। गोरखपुर से दादर गाड़ी संख्या 01028 सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 11 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलेगी।
बताया कि दादर से बलिया के बीच चलने वाली अप डाउन ट्रेनों के 36 फेरे और दादर से गोरखपुर ट्रेनों के 48 फेरे होंगे। ट्रेनों के दिन, मार्ग और स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।