संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य सुनील कौशिक की बेहतरीन कार्य शैली स्वास्थ व्यवस्था को निरन्तर प्रगति के सोपान पर ले जा रही है। मेडिकल कालेज में अव्यवस्थाओं के बादल तेजी से छंट रहें हैं। इसी क्रम में एक नई उपलब्धि भी शीघ्र सामने आने वाली है। दो महीनों में मेडिकल कॉलेज को बिजली कटौती समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। यूपी नेडा की ओर से कॉलेज परिसर में 1.2 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इससे मेडिकल कॉलेज को दिन में कटौती के दौरान जेनरेटर नहीं चलना पड़ेगा। बिजली संकट से कोई भी ऑपरेशन व आईसीयू वगैरह प्रभावित नहीं होंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशिक की लगनशीलता से 1.2 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। मार्च तक इस प्लांट के पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा रात में बैटरी साेलर प्लांट को लगवाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा हुआ है। जल्द ही वह भी लगवाया जाएगा। इन दोनों प्लांटों के लगने से दिन और रात दोनों समय बिजली कटौती से मुक्ति मिल जाएगी।