उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय रामायण मेला में आयेंगे गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य
अधोछानन्द देवतीर्थ : दी स्वीकृति


संवाद/विनोद मिश्रा


चित्रकूट। महा शिवरात्रि से शुरू हो रहे यहां राष्ट्रीय रामायण मेला में गोवर्धनपुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अधोछानन्द देव तीर्थ भी शिरकत करेंगे। उन्होंने चित्रकूट में आयोजित होने वाले 51वें पांच दिवसीय रामायण मेला में आने की स्वीकृति दे दी हैं।
आपको बता दें की अयोध्या में 22 जनवरी को रामजन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में खड़े होने औऱ समर्थन से शंकराचार्य इलेक्ट्रानिक मीडिया में इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।


राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया नें शंकराचार्य स्वामी अधोछानन्द देवतीर्थ से उनके आश्रम में भेंट कर रामायण मेला में आने का निमंत्रण पत्र दिया। शंकराचार्य अधोछानन्द नें श्री करवरिया को आश्वासन दिया की माघ मेला के उपरांत शिवरात्रि से रामायण मेला के पांच दिनों के आयोजन में एक दिन के लिये वह अवश्य उपस्थित होंगे।उनके आश्वासन पर कार्यकारी अध्यक्ष नें आभार जताया।