जीवन शैली

बुराड़ी मैदान में उर्स ट्रांजिट कैंप का हुआ आगाज

ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स में जाने वाले जायरीनों के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा लगा है कैंप

दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बुराड़ी मैदान(निरंकारी मैदान) में ट्रांजिट कैंप का गुरुवार को कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक पवन शर्मा, दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन इफ आई इस्माइली, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के गद्दीनाशीन काशिफ निजामी, वरिष्ठ पत्रकार मारूफ रजा, पत्रकार मुश्ताक अंसारी, हाजी इलियास, सदस्य मोहम्मद इस्लामुद्दीन, वकार खान भोपाली, सूफी विचारक शाह मोहम्मद शमीम, अनवर मसूद, परवेज नूर, मोहम्मद मुस्तफा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री इमरान हुसैन ने उपस्थित जायरीनों का इस्तकबाल करते हुए 812वें उर्स की मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब के जायरीनों के लिए दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है। हर साल की तरह इस साल भी सभी तरह की सुविधाएं और सेवाएं जायरीनों को दी जा रही है।
मंत्री श्री हुसैन ने सभी जायरीनों से अरविंद केजरीवाल सहित सभी पूरे मुल्क की आवाम के लिए दुआ करने गुजारिश की।
चेयरमैन एफ आई इस्माइली ने अपने संबोधन में कैंप में जायरीनों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
स्थानीय विधायक पवन शर्मा ने ख्वाजा साहब के जीवन से सीख लेकर मानवता और मानव की सेवा का आह्वान किया।

बता दें कि स्थानीय प्रशासन और दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी की टीम चेयरमैन इफ आई इस्माइली के नेतृत्व में कैंप का संचालन होता है।

मालूम हो कि अजमेर स्थित महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह जिन्हें लोग ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जानते हैं, के विश्व प्रसिद्ध दरगाह पर हर साल होने वाले उर्स के अवसर पर तकरीबन तीन सप्ताह के लिए दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी की निगरानी में एक उर्स ट्रांजिट कैंप लगाया जाता है।
जिसमें देश भर से आए जायरीनों के बस, कार की पार्किंग, पूछताछ सह उद्घोषणा केंद्र, रहने-सोने के लिए गद्दे रजाई, बाथरूम, टॉयलेट, पीने का पानी, नमाज के लिए वजू खाना, गर्म पानी, मस्जिद, कम्युनिटी किचन(खाना पकाने के लिए गैस चूल्हा), मीना बाजार, होटल, रेल आरक्षण केंद्र, दिल्ली की दरगाहों की जियारत के लिए डीटीसी की लोकल बस, अजमेर के लिए रोडवेज बस, अमानत घर, दूध, सब्जी की दुकान के अलावा सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस पोस्ट, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, एंबुलेंस, अस्पताल, डिस्पेंसरी आदि की व्यवस्था अलग अलग संबंधित विभागों द्वारा की जाती है।
इसके अतिरिक्त कैंप परिसर में दो तीन समाजसेवी संस्था और समूह द्वारा हजारों जायरीन के लिए लंगर की सेवा होती है।
लंगर खाना के माध्यम से यह लोग जायरीन को सुबह से देर रात तक चाय, मट्ठी, बिस्कुट, ब्रेड पकोड़ा, खिचड़ी, बिरयानी, दाल-चावल, खीर, जर्दा(मीठे चावल) आदि बांटते हैं।