राजस्थान

स्वच्छता की ओर बैहतरीन कदम – कौमी एकता की मिसाल

संवाद -मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर । अजमेर सामाजिक समन्वय संस्था ने शुक्रवार सुबह ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 प्रारंभ होने के अवसर पर दरगाह के निजामगढ़ से दरगाह परिसर के चारों ओर झाड़ू लगाकर सफाई की ओर स्वच्छ भारत स्वस्थ रहने की संदेश दिया।
संस्थापक पी के श्रीवास्तव के अनुसार 6 वर्षों से यह कार्यक्रम उर्स शुरू होने से पूर्व के चांद रात के दिन सुबह किया जा रहा है, जिसमें संस्था के सदस्यों के अलावा नगर निगम के सफाई कर्मियों का सहयोग रहता है। उन्होंने बताया की दरगाह के निजाम गेट से सफाई का सिलसिला शुरू होकर अंदर को मार्ग में त्रिपोलिया गेट से तक पहुंचा, इसके बाद सफाई करने वालों का काफिला झालरा ऊपर से 16 सीढ़ी होता हुआ लंगर खाना गली से दरगाह के निजाम गेट पर संपन्न हो गया। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक रुपाराम चौधरी सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सफाई कर्मियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी लोग सफाई करते हुए अपने आप को गौरवान्वित समझ रहे थे।
इस कार्यक्रम में पार्षद श्रवण कुमार, संस्था के सदस्य मनु दर्शन सोनी, अजय कुमार जी, प्रीतम पंवार, जादूगर जीके शर्मा, किशन कुमार, सुनील कुमार, हुमायूं खान, काजी इमरान अली, हबीब खान, शाहनवाज, सलीमुद्दीन, अजीज मुल्तानी, एडवोकेट तौसीफ खान, पूर्व पार्षद महमूद खान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।