आगरा।बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी. एड. प्रथम वर्ष की छात्रा चंचल भगौर एवं बी. एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा रितिका रोहेड़ा द्वारा किया गया। स्वागत विभागध्यक्षा प्रो. सुनीता चौहान द्वारा किया गया। बी. एड. प्रथम वर्ष बी. एड. द्वितीय वर्ष एवं एम. एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद से सम्बंधित कविता नृत्य भाषण आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रो. नसरीन बेगम द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य हमारे युवा हैं। युवा वर्ग यदि मेहनत और लगन से काम करेगा तो हमारा देश और भी अधिक उन्नति करेगा । उनहोने छात्राओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उर्दू विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफ़ेसर नसरीन बेगम, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. राधा रानी गुप्ता चित्र कला विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. बिंदु अवस्थी डॉ. विनीता गुप्ता श्रीमती राजवाला, श्रीमती संगीता त्यागी श्रीमती सपना देवी यादवड़ों मनीषा श्रीमती रशीदी , सुश्री प्रीती शाक्या आदि उपस्थित रहीं। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती राजबाला द्वारा किया गया ।