उत्तर प्रदेश

फिर बड़ी स्कूल को छुट्टी जानिए कब से कब तक रहेगा अवकाश जानने के लिए क्लिक करें

आगरा। जिलाधिकारी आगरा के निर्देशानुसार वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद आगरा के कक्षा-01 से 05 तक संचालित परिषदीय / राजकीय / अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०सी०/आई०सी०एस०ई० बोर्ड के समस्त विद्यालयों में इस कार्यालय के आदेश पत्रांक 20815-22/2023-24 दिनांक 10.01.2024 के अनुक्रम में दिनांक 15.01.2024 से दिनांक 20.01.2024 तक का अवकाश रहेगा।

कक्षा-06 से 08 तक के परिषदीय / राजकीय / अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त सी०बी०एस०सी०आई०सी०एस०ई० बोर्ड के समस्त विद्यालय सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय पत्रांक 36703-876/2023-24 दिनांक 29.12.2023 के अनुपालन में दिनांक 15.11.2024 को मकर संक्रांति पर्व के अवकाश के उपरान्त दिनांक 16.01.2024 से अग्रिम आदेशों तक प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक संचालित होंगे। समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का संचालन पूर्व की भांति यथावत रहेगा।