उत्तर प्रदेश

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मुस्लिम अपने घरों को मदरसों को दरगाहों और मस्जिदों को रोशन करें – सशक्त पीली सेना ने की मुस्लिम समाज से अपील देखिए विडियो

आगरा। सशक्त पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने आज आयोजित प्रेसवार्ता में सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि आगामी 22 तारीख को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आप सब भी अपने-अपने घरों को मदरसों को दरगाहों और मस्जिदों को रोशन करें पांच-पांच दिए जलाकर यह शुक्र अदा करें की बरसों पुराना यह जो विवाद था अब खत्म हुआ और सियाराम जी को अपनी अच्छी भावनाएं समर्पित करें क्योंकि हिंदू समाज के लोग उन्हें भगवान मानते हैं और मुस्लिम समाज के लोग उन्हें ईमांमें हिंद मानते हैं राम हम सबके हैं को हम समझते हैं की श्री राम ने जो अपने आप को मोह लोप अहंकार से दूर रखा और कर्तव्य निष्ठा प्रेम अहिंसा करुणा और भेदभाव न करने का संदेश दिया।

हम सिर्फ उनकी 11 संदेश को याद कर ले तो हमारा सच्चा प्रेम उनके लिए समर्पित हो जाएगा जैसे नंबर 1 आज्ञाकारी जिन्होंने अपने पिता के एक कहाँ पर अपना राज पाठ त्याग दिया नंबर 2 वचन उन्होंने अपनीउसे मां के कहने पर जिसकी कोख से जन्म भी नहीं लिया 14 वर्ष का वनवास काटा नंबर 3 एकता जो श्री राम के परिवार में उनके चारों भाइयों में थी नंबर 4 प्रेम जो श्री राम अपने भाइयों से करते थे हनुमान जी से करते थे बाली और सुग्रीव से करते थे नंबर 5 वियोग जो दर्द उन्होंने सीता मा के जाने के बाद नंबर 6 भेदभाव से दूर जिसका उदाहरण एक अछूत महिला के झूठे बेर खा लेना जो प्रेम से खिला रही थी नंबर 7 क्षमा जो उन्होंने रावण का इतना बड़ा अपराध करने के बाद भी उसको उसकी मृत्यु के निकट उसको माफ कर दिया।


नंबर 8 न्याय जो उन्होंने बाली और सुग्रीव के बीच किया जो उन्होंने विभीषण के साथ किया लंका का सारा राज पाठ उसको सौंप दिया क्योंकि वह न्याय के रास्ते पर था नंबर 9 पत्नी का सम्मान जिसके लिए उन्होंने समुद्र का सीना चीर दिया और लंका जा पहुंचे नंबर 10 अच्छे राजा होने का फर्ज जो उन्होंने एक धोबी के कहने पर अपनी सबसे प्रिय सीता मां को जंगल छुड़वा दिया और पीड़ा सही नंबर 11 सीता माता के जाने के बाद साधु के भाती अपना जीवन व्यतीत किया।


अगर हम सभी लोग सिर्फ उनकी यह 11 बातें याद कर ले तो वही आपका प्रेम का संदेश होगा उसके बाद आप चाहे तो कलमां पड़े कुरान पड़े नमाज़ पढ़े पड़े मगर हमें यह जरूर बताना है कि हमारा भारत एक था एक है और एक रहेगा हमें कोई भी विरोधी पार्टियों आपस में लड़ा नहीं सकते।क्योंकि हम चाहते हैं ऐसा हमारा हिंदुस्तान हो जहां एक हाथ में गीता और दूजे में कुरान हो हमारे साथ प्रेस वार्ता में शामिल होने वाले लोगों में मधु यादव मोहम्मद ताज इरशाद कुरैशी देवेंद्र बघेल नजमा खान राजा खान मोहम्मद आरिफ ऋषभ कार्तिक शानू खान पूनम मंजू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।