संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में पूरे जिले में “मधुर मिलन” की शहनाई से वातावरण मांगलिक ऋचाओं से गूंज गया। इस अवसर पर “हिन्दू-मुस्लिम”तहजीब की मधुर धारायें संगम करती हुई दिखीं। 701जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इनमें तेरह मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह हुआ। मुख्यमंत्री की इस योजना में प्रत्येक वर-वधू को 51हजार के खर्च में उपहार में 35 हजार रुपये तथा अन्य सामान दिया गया। जलशक्ति मंत्रीस्वतंत्र देव,राज्य मंत्री रामकेश ,राज्य मंत्री संजीव गौड़,सदर विधायक एंव जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल व आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने जोड़ों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
मंगलवार को भव्य पंडाल और तैयारियों के बीच दूल्हा-दुल्हन और उनके साथ परिजन व घराती-बाराती उपस्थित थे। द्वारचार, जयमाल, भांवर आदि की रस्में हुईं। कार्यक्रम के तहत 701जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचारण एंव हर्सोल्लास के बीच “सात जन्मों” तक साथ निभाने की रस्में पूरी कराईं। तेरह मुस्लिम बेटियों के भी निकाह हुए। इनके लिए अलग से मंडप था।
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, मंडलायुक्त बालकृष्ण ,डीएम दीपा शक्ति ने दंपत्ति जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव ,राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एंव जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल ने कहा कि इस योजना के तहत खचीर्ली शादियों को रोकने के लिए योगी सरकार ने यह सामूहिक कार्यक्रम लागू किये है। उन्होंने इस दौरान सरकार की कल्याणकारी एवं धार्मिक योजनाओं का बखान भी किया। इस मौके पर सांसद आरके पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, सीडीओ वेद प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।