व्यापार

सीएलई के नव निर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई

आगरा । चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) की 178वीं बैठक में हुई चुनावी प्रक्रिया में उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान को अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सीएलई एक निर्यात संवर्धन परिषद है, जो वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का एक प्रकल्प है।
राजेंद्र कुमार जालान इससे पहले भी जनवरी 2013 से जनवरी 2015 के दौरान सीएलई के अध्यक्ष रहे चुके हैं। वे 2017 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान, चेन्नई के अनुसंधान परिषद सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

इस मौके पर एफमेक अध्यक्ष एवं सीएलई के नाॅर्थ रीजन के पूर्व चेयरमैन पूरन डावर ने उन्हें बधाई दी और कहा कि जालान जी निश्चित ही चर्म उद्योग को एक नयी ऊचांईयों तक लेकर जायेंगे।़ इस मौके पर जूता निर्यातक एवं एफमेक के महासचिव राजीव वासन एवं उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल एवं सीएलई के निदेशक आर.के. शुल्का ने भी बधाई दी।