अजमेर शरीफ स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी के 10 दिवसीय सालाना उर्स मुबारक के मौके पर छठी शरीफ में आज दरगाह स्थित महफिल खान में ऑल इंडिया मंकबद मुशायरा का आयोजन पूरी रात्रि चलेगा उस्मानी मोहिनी गुदड़ी शाही खानकाह की ओर से महफिल खान मैं ऑल इंडिया मनकापति मुशायरा का आयोजन वर्षों से किया जाता है खानकाह की सरपरस्त हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमेरी की सरपरस्ती किया जाता है जिसमें दुनिया भर से शायर हजरात तशरीफ़ लाकर अपने-अपने कलाम ख्वाजा गरीब नवाज की शान में पड़कर अपनी हाजिरी लगाते हैं हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमेरी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर जो भी आता है वह अपने मन की मुरादे पता है क्योंकि आप मौला अली के लगते जिगर है आपको अल्लाह तबारक ताला ने अपना दोस्त बनाया है आपके दर पर जो भी गया वह कभी भी खाली हाथ नहीं आया है हम सभी गुनहगारों की रोजी-रोटी आपके कर्म से ही चलती है आशिकी गरीब नवाज अपने आका कि उर्स मुबारक में हजारों की तादाद में अपनी परेशानियां लेकर अजमेर शरीफ जाते हैं और अल्लाह तबारक ताला उन सभी परेशानियों को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी के कारण से दूर फार्मा देते हैं आगरा से भी गरीब नवाज के उर्स में अपनी हाजिरी लगाने लोग गए हैं आगरा से अजमेर शरीफ हाजी लगाने वालों में मुख्य रूप से सैयद अमजद हुसैन मोहम्मद जमील हाजी मोहम्मद तौफीक सैयद मुबारक अली लाल दीनदयाल आफताब खान रफीक इरशाद कुंवर अख्तर कप्तान जियाउद्दीन हाशमी मोहम्मद अमीन आदि लोग शामिल है
आज होगा अजमेर शरीफ में ऑल इंडिया मुशायरा
January 17, 20240

Related Articles
October 5, 20240
अजमेर को बड़ी सौगात: आनासागर झील में चला क्रूज
अजमेर। अजमेर की आनासागर झील में 11.15 बजे क्रूज का उद्वघाटन होने के बाद क्रूज अजमेर की जनता को समर्पित हो गया। इस क्रूज़ की यात्रा 6 किलोमीटर की होगी और किराया 300 रुपए होगा । यात्रियों को 45 मिन
Read More
September 20, 20230
नई वंदे भारत ट्रेन के रेक में विभिन्न तरह के सुधार कर यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता
संवाद - मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर। भारतीय रेलवे द्वारा मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर पूर्णतः स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का संचालन
Read More
June 8, 20240
ख़्वाजा साहब की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेत्री अर्शी खान ने ज़ियारत की
संवाद -मोहम्मद नजीर क़ादरी
अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में फिल्म अभिनेत्री अर्शी खान ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दरबार में जन्नती दरवाजे पर मन्नत क
Read More