राजस्थान

देश में अमन चैन भाईचारा हमेशा कायम रहे देश खूब उन्नति करें -सचिन पायलट

संवाद -मोहम्मद नज़ीर कादरी

अज़मेर । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में चादर का नजराना पेश किया गया चादर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी के साथ अजमेर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन कांग्रेस के उत्तर के प्रत्याशी महेंद्र रलवाता पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, प्रताप यादव, कमल बाकोलिया सहित पूरी टीम लेकर पहुंची।
खादिम रियासत चिश्ती नन्नू भाई ने चादर पेश करवाई,दरगाह में चादर लगभग शाम 4:00 बजे पेश की गई, दरगाह में चादर पेश करने के दौरान सभी आए मेहमानों का रियासत चिश्ती जी ने दस्तार बंदी की चादर पेश करने के बाद आबिद कागजी ने बुलंद दरवाजे से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलेट का संदेश पढ़कर सुनाया
पायलट का संदेश में कहा कि
दरगाह हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) अजमेर शरीफ़ के तमाम सज्जादगान, ख़ुद्दाम और ज़ाएरीन की ख़िदमत में अक़ीदतमंदाना आदाब।
मैं ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (रह.) के 812 वें उर्स मुबारक के मौक़े पर अपनी और से मुबारक बाद देते हुवे चादर रवाना करते हुए दुआ करता हूं कि हमारे देश में कौमी एकता हमेशा बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द हमेशा कायम रहे देश खूब उन्नति करें खूब तरक्की करें अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज और पुष्कर तीर्थ स्थल हमेशा लोगों की आस्था का विषय रहा है जहां पर लोग आते हैं और अपनी मुरादे पूरी करते हैं मैं दुआ करता हूं कि जो भी लोग अपनी मन्नत लेकर आते हैं ईश्वर उनकी मानो कामना पूरी करें ,
चादर पेश करने के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन,पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, अजमेर उत्तर के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, एस एम अकबर, ईमरान कुरैशी, इंसाफ अली,गजेंद्र रलावता,राकेश आदि मौजूद रहे।