आगरा। कुरैश वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान से आयोजित 40 वा निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य शिविर का चश्मा वितरण कार्यक्रम ढोली खार स्थित अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
कुरैशी वेलफेयर सोसाइटी के प्रवक्ता अदनान कुरैशी ने बताया कि 22 जनवरी से आयोजित 40 वा निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य शिविर का चश्मा वितरण सम्पन हुआ।
इस मौके पर अध्यक्ष नौखेज आलम व समाजसेवी हाजी अंसार कुरैशी ने अपने हाथों से चश्मा वितरण किए।
संचालन संस्था के महासचिव मोहम्मद आरिफ एडवोकेट ने बताया कि शिविर में लगभग 1200 लोगों का नेत्र परीक्षण कर निशुल्क दवा तथा 500 रोगियों का निशुल्क चश्मा वितरण किया गया तथा 28 रोगियों का ऑपरेशन एसएन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ संगधा सैन व डॉक्टर अनु जैन नेतृत्व में किया गया।
डॉ एम बशार ने लगभग 400 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई दी गई।
कार्यक्रम में हाजी सगीर अहमद, , हाजी अंसार, डॉक्टर राजेश सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट कर संस्था के कार्यों की प्रशंसा की.
मुख्य अतिथि हाजी अंसार कुरैशी ने अपने विचार में कहा कि मानव सेवा बड़ी सेवा है संस्था की और से ऐसे शिविर लगाना चाहिए अध्यक्ष नोखेज आलम संयोजक हाजी यामीन, हाजी आबिद, विरासत हुसैन, मसरूर कुरैशी, जिलानी कुरैशी, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद आसिफ आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया