उत्तर प्रदेश

25 जनवरी 2024 को अटेवा निकलेगा मतदाता जागरूकता पेंशन मार्च


आगरा। अटेवा आगरा की गूगल मीट वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे कम्पनी गार्डेन सदर बाजार (पटेल उद्यान) से सदर बाजार पुलिस चौकी होते हुए प्रधान डाक घर के सामने से प्रतापपुरा चौराहे पर गांधी प्रतिमा तक निकाली जायेगी।
साथ ही आगामी 4 फरवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित run for ops कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जनपद आगरा से प्रतिभाग करने के लिए ब्लाक वाइज आभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।


इस वर्चुअल बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा उत्तर प्रदेश डा आशाराम यादव और जिला संयोजक जुग्गी लाल वर्मा द्वारा किया गया। जुग्गी लाल वर्मा ने बताया कि नवीन पेंशन योजना एक डूबता हुआ जहाज जिसमे कोई सवारी करना नही चाहता है इसलिए पुरानी पेंशन बहाली तक आन्दोलन जारी रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा आशाराम यादव ने अटेवा की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि एक दिन पुरानी पेंशन जरूर बहाल होगी।लेखराज सिंह कुशवाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। विवेक प्रताप ने बताया कि सभी लोग सोसल मीडिया पर एक्टिव हो कर प्रतिदिन एक पोस्ट पुरानी पेंशन बहाली के लिए जरूर करें।


इस बैठक में महामंत्री लेखराज सिंह कुशवाह,कोषाध्यक्ष एस पी सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सरोज, जिला आई टी सेल प्रभारी विवेक प्रताप, डा विजय सरोज, डा फिरोज अहमद, मनोज कुमार चौहान, अतुल कुमार, प्रमोद रावत, रमाकांत प्रजापति, गीतम सिंह, मनोज शर्मा, पुनीत चाहर, सुरेन्द्र मोहन शर्मा, सन्नी कुमार, सुनील कुमार शर्मा, उदय प्रताप, गुलाब सिंह, विजय सिंह मीणा, अनिल गौतम, विजय विक्रम, अभिषेक,आमिल खान, सुनील यादव, सचिन गोयल, दिनेश कुमार,सचिन कुमार सहित अनेक साथी मौजूद रहे। इस बैठक में मातृशक्ति बहनों की गरिमामई उपस्थिति रही जिनमें दीपशिखा, वन्दना निगम, आकांक्षा दयाल,एकता शर्मा, प्रीती शुक्ला, सुषमा लाल, उषा कुमारी आदि उपस्थित रही।