आगरा।अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर आज 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अटेवा आगरा द्वारा कम्पनी गार्डेन सदर बाजार आगरा से गांधी प्रतिमा प्रतापपुरा चौराहे तक मतदाता जागरूकता एवं पेंशन मार्च निकाला गया l मार्च में शामिल साथियों से अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष ,डा आशाराम यादव ने कहा कि- मत ,मतदाता और मतदान ये तीनों लोकतंत्र की पहचान हैं इस लिए सभी साथी इसकी मजबूती के सभी को जागरूक करें जिससे लोग सोच- समझकर राष्ट्र निर्माण हेतु अपना मतदान कर सकें। मण्डलीय आय-व्यय निरीक्षक चमन रस्तोगी ने कहा कि- आप सभी अटेवा के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी मांग पुरानी पेंशन को मजबूती प्रदान करें। जिला संरक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अटेवा सदैव जनवादी मुद्दे को समर्थन करता रहा आज लोकतंत्र के स्तम्भ मतदाता को जागरूक कर देश को मजबूत करने के कार्य में आये आप सभी का बहुत-बहुत आभार।
जिला संयोजक अटेवा जुग्गी लाल वर्मा ने बताया कि इस रैली का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि- जो अट्ठारह वर्ष के हो गए हैं वो मतदाता बनकर देश का जागरूक नागरिक बने और अपने मुद्दे के लिए मतदान का करें। अटेवा विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाल करने और निजीकरण बंद हो के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
जिला महामंत्री अटेवा लेखराज सिंह कुशवाह ने बताया कि नवीन पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जो लागू होने के बीस सालों में ठीक से क्रियान्वित नही किया जा सका है वो कैसे हितकारी हो सकती है इसलिए पुरानी पेंशन योजना बहाल होनी चाहिए।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष अटेवा संतोष कुमार सरोज ने बताया कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और शेयर बाजार आधारित नवीन पेंशन योजना बंद कर के पुरानी पेंशन योजना बहाल करके कर्मचारियो के बुढ़ापे को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए।
जागरूकता पेंशन मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा डा आशाराम यादव, जिला सलाहकार चंद्रवीर सिंह, जिला महामंत्री लेखराज सिंह कुशवाह, संरक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष एस पी सिंह, मंडलीय आय व्यय निरीक्षक चमन रस्तोगी,सह संयोजक डॉ प्रमोद कुमार यादव, संजय वर्मा,अनिल मुदगल, जिला प्रवक्ता वसीम कलाम,आई टी सेल विवेक प्रताप, संगठन मंत्री दिनेश कुमार यादव, त्रिलोचन गौतम, श्याम लाल सरोज,संयुक्त मंत्री ज्ञान बाबू, डा विजय कुमार सरोज, मनोज कुमार चौहान, महानगर अध्यक्ष राजीव दिवाकर जिला कार्यकारणी सदस्य फिरोज अहमद, पन्नू कुमार गौर,ब्लाक अध्यक्ष सैयां जय किशन, संजय सिंह कुशवाह,राज बहादुर, राजेश कुमार, राजेश सिंह यादव, राजीव राजपूत,रामलाल राम,देवेन्द्र कुमार कुशवाह, प्रेम किशोर प्रेमी, विपिन सिंह, सुरेश कुमार तिवारी,रमाकांत प्रजापति, मनोज कुमार शर्मा,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।