उत्तर प्रदेश

सहावर चेयरमैन नाशी ख़ान ने नगर पंचायत कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया

संवाद। नूरूल इस्लाम

नगर पंचायत कर्मचारी में अच्छा कार्य करने वालों को पुरुस्कृत किया गया।

कासगंज।सहावर नगर पंचायत में 75वें गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर आज परम्परागत रूप से चेयरमैन नाशी ख़ान ने प्रातः 8ः30 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान जन-गण-मन का गान हुआ। इसके बाद चेयरमैन नाशी ख़ान द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को पढ़ा गया।
उपस्थित समस्त नगर पंचायत कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत चेयरमैन नाशी ख़ान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है।नगर पंचायत कर्मचारी में अच्छा कार्य करने वालों को चेयरमैन नाशी ख़ान द्वारा पुरुस्कृत किया गया। छोटी छोटी गलियों से बैटरी वाले ई रिक्शा सूखा और गीला कूड़ा उठाने वाले का संचालन आज के दिन किया गया इस दौरान अध्यक्ष नाशी खान व पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत ने हरी झंडी दिखाकर बैटरी से संचालित ई रिक्शा को रवाना किया।
इसके बाद भीमनगर मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतीमा पर चेयरमैन नाशी ख़ान व अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा किया गया माल्यार्पण इस मौके पर सभासद रामकिशोर वार्ष्णेय, मोहम्मद हाशिम, सुमित कुमार, मोहम्मद हनीफ, राकेश कुमार वार्ष्णेय, असलम कुरैशी, बॉबी फारुकी, फैसल खान, मुशीर अहमद कुरैशी व नगर पंचायत कर्मचारी गुलजार अहमद,ताहिर अली खां,विजय सिंह,शमशुल कमर, लड्डन,असगर अली, करन कुमार, साकेब,कफील अहमद आदि मौजूद थे।