आगरा। अद्भुत संभावनाओं का शहर है आगरा जहां एक और पिछले 20 वर्षों से आगरा विकास मंच हृदय रोगियों को निरंतर राहत पहुंचा रहा है। वही इस बार नेशनल चैंबर आफ इंडस्टरीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा ने जैन सोशल ग्रुप आगरा के सहयोग से बाल हृदय रोगियों के ऑपरेशन कराने का संकल्प लिया। इसी श्रृंखला में शनिवार को मात्र 1 साल 4 महीने के बच्चे शिवांशु पुत्र सोनू कुमार निवासी जगनेर आगरा का जो जन्म से हृदय रोग से पीड़ित था उसके माता-पिता आर्थिक अभाव के चलते ऑपरेशन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे बच्चे का डॉक्टर अरुण जैन बाल रोग विशेषज्ञ के माध्यम से नेशनल चैंबर और जैन सोशल ग्रुप ने सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉक्टर वीरेश महाजन, डॉ वेद प्रकाश की टीम से बच्चे का गंभीर ऑपरेशन करा कर नवजीवन प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि विगत माह 17 दिसंबर को आगरा में निशुल्क कैंप लगाकर हृदय रोगी बच्चों का चयन किया गया था।
नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से इस बच्चे का ऑपरेशन कराया गया है। चेंबर के सीएसआर फंड के चेयरमैन सन्देश जैन ने बताया कि शीघ्र ही अन्य चयनित बाल हृदय रोगियो के भी ऑपरेशन निशुल्क सर्वोदय हॉस्पिटल के माध्यम से कराए जाएंगे।
बकौल डॉक्टर वीरेश महाजन बच्चा पूर्णतया स्वस्थ और शीघ्र समान जीवन यापन करने लायक हो जाएगा।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, सुनील कुमार जैन, सुशील जैन, चेंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सीताराम अग्रवाल,राम सरन मित्तल, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सी ए आशीष जैन, प्रतीक जैन आदि ने बच्चें के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।