उत्तर प्रदेश

एम ए इस्लामिया इण्टर कॉलेज में विंटर्स गेम्स का हुआ आयोजन

संवाद। नूरूल इस्लाम

एसडीएम,सीओ ने किया उदघाटन

कासगंज।कस्बा सहावर में सोरों रोड स्थित एम ए इस्लामिया इण्टर कॉलेज में विंटर्स गेम्स वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सौ मीटर, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हार्डल रेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सहावर एसडीएम प्रेम नारायण सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन फीता काट कर उदघाटन किया।विंटर्स गेम्स का आयोजन कॉलेज संस्था के प्रबंधक चौधरी कौसर हमीद द्वारा किया गया।खेल के रैफरी की जिम्मेदारी अज़हर बेग ने द्वारा की गई। नायब तहसीलदार गरिमा सिंह ने बच्चों की रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।स्कूल प्रबंधक कौसर हमीद ने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुडौल होते है। इस अवसर पर थाना प्रभारी लोकेश भाटी,डॉ पवन कुमार साहू, डॉ बी पी मिश्रा
,के के कश्यप,सचिन यादव,रघुनाथ सिंह,श्रीमती कंचन यादव,उवैस खान, इलियास खान, शारिब महमूद, शिवांगी वार्ष्णेय, शिवनन्दन सिंह, प्रेम सिंह मुहम्मद फैसल, मुहम्मद तसलीम, सतेन्द्र सिंह, अनूशा वकार, सुमित कुमार, उबैद खान, इजहार अहमद, जावेद अली, ईशान खान, तौहीद, हैदर अली, कमल कुमार आदि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।