राजनीति

प्रधानमंत्री मोदी है पसमांदा समाज के सच्चे दोस्त: दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ । अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने लखनऊ स्थित दारुल शफा के सभागार में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ द्वारा आयोजित पसमांदा पंचायत में विभिन्न राज्यों से आए लोगों के साथ पसमांदा समाज के उन्नति और सुधार पर चर्चा की। तथा पसमांदा समाज के सशक्तिकरण और विकास की दिशा में कदम आगे बढ़ाने का समर्थन किया।
पसमांदा पंचायत में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज के समृद्धि के लिए शिक्षा को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना, सामाजिक समानता को बढ़ावा देना, और सभी समुदायों के बीच समरसता बढ़ाना जरूरी है। यह प्रयास एक सशक्त और एकत्रित समाज की दिशा में कदम बढ़ाने की ऊर्जा से भरा है। साथ ही लोगो को जागरूक किया की केवल वोट बैंक ना बने, मोदी और योगी सरकार मुसलमानो को मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है हमे ऐसे सरकार का मजबूती से साथ देना चाहिए।
इस पंचायत में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य प्रोफेसर तारीक मंसूर जी, पूर्व आई.ए.एस अनीस अंसारी जी, भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री मसूद फलाही जी व बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोग मौजूद रहे।