जीवन शैली

ख़ुद को डर और ख़ौफ़ के माहौल से निकालो : मुहम्मद इक़बाल


आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज नमाज़ियों को ‛अल्लाह के ख़ौफ़’ के बारे में सम्बोधित किया। उन्होंने पहले क़ुरआन की सूरह पढ़ी जिसका अनुवाद– “और मुझसे डरो अगर तुम ईमान वाले हो।” (आले-इमरान : आयत नंबर175)। उन्होंने कहा आज हमारी हालत ये है कि हम अल्लाह के आलावा हर एक से डर रहे हैं। कभी हमें ग़रीबी का ख़ौफ़ है, कभी बीमारी का ख़ौफ़ है, कभी नौकरी जाने का ग़म है, कभी अपने बॉस का, कभी सरकार का, कभी किसी का तो कभी किसी का। यानि हम लगातार डर और ख़ौफ़ के माहौल में जी रहे हैं। इसका हल क्या है ? क़ुरआन ने इसका हल बता दिया की “सिर्फ़ मुझसे डरो अगर तुम ईमान वाले हो।” अब फ़ैसला हमें करना है कि हम ईमान वाले हैं या नहीं ? हम सबसे डर रहे हैं सिवाए अल्लाह के। ख़ूब सुन लो जो अल्लाह से डरता है फिर सब उससे डरते हैं। हमें इस माहौल को बदलना होगा। आज हम ये फ़ैसला करें कि डर सिर्फ़ अल्लाह का। क़सम है कायनात के बनाने वाले की अगर हम सिर्फ़ अपने रब से डरेंगे तो सारी दुनिया हमसे डरेगी। इसके लिए हमें सिर्फ ‛अल्लाह की माननी है।’ अल्लाह हम सबको इसकी तौफ़ीक़ अता फ़रमाए।