नई दिल्ली l आल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी AIMTC के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत पीरज़ादा डाॅ. औसाफ़ शाहमीर खुर्रम मियाँ चिश्ती ने आज 11 फरवरी 2024 को ऐलान करते हुए बताया कि इस्लामी कैलेण्डर वर्ष 1445 का माह शाबान का पवित्र महीना अब कल 12 फरवरी 2024 से शुरू होगा। आज चाँद नज़र आ गया है इस लिहाज़ से आग़ामी 25 फरवरी को माह शाबान की 14 तारीख की रात होगी और देश भर में मस्जिदों, इमामबाड़ों, मदरसों, जमातख़ानों, दरग़ाहों, खानकाहों,आस्तानों कब्रस्तानों में मज़हबी रस्में, कुरान ख्वानी, इबादतें ,महफिलें, नियाज़ दरूद फ़ातेेहा,लंगर ए आम भण्डारे भी शुरू होंगे। इसी तरह परम्परागत शाबान शरीफ के सभी मज़हबी कार्यक्रम होंगे और सभी धार्मिक कार्यक्रमों में कमेटी की गाईड का पालन ज़रूर किया जायेगा,आगामी 6 शाबान यानी 17 फरवरी को देश भर में हज़रत ख्वाजा मुईन उददींन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ अजमेरी र.अ.की छटी शरीफ और 25 को शबे बारात भी मनाई जायेगी.
देश के सभी ज़िलों में आल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी AIMTC की ज़िला इकाईयो के तत्वावधान में छटी शरीफ सहित शबे बारात के परम्परागत सभी धार्मिक परम्परागत कार्यक्रम गंगा जमुनी संस्कृति के तहत सभी नागरिकों के आपसी समन्वय से ही सद्भावनापूर्वक सम्पन्न होंगे।
मुस्लिम त्यौहारों के कार्यक्रमों की मुख्य आयोजक आल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी AIMTC के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीरज़ादा डाॅ. औसाफ शाह मीर खुर्रम मियाँ चिश्ती ने देशवासियों से शबे बारात का त्यौहार देश की गंगा जमुनी तहज़ीब के मुताबिक़ सांझी विरासत को सर्वोपरि रखते हुए आपसी सद्भाव,प्रेम, भाईचारे के साथ मनाने की पुरखुलूस अपील की है।