राजस्थान

रोजगार मेले’ के 12वें चरण के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के अन्तर्गत रोजगार उन्मुख युवाओं के लिए उचित एवं प्रभावी रोजगार सृजन हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्श-2022 में दिवाली से पूर्व 22 अक्टूबर को धनतेरस के दिन देष के विभिन्न हिस्सों में रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख रोजगार उपलब्ध करवाने के लक्ष्य की घोशणा की गई थी। अक्टूबर’2022 से अब तक रोजगार मेला के 11 चरण देष के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किये जा चुके हैं, जिसमे केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया के उपरान्त तकरीबन 07 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

इसी क्रम में, ‘रोजगार मेले’ के 12वें चरण के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय कौषल किषोर, केन्द्रीय आवासन एवं षहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा केन्द्र सरकार विभिन्न विभागों, जिनमें मुख्य रूप से अर्द्धसैनिक बल (सी0आर0पी0एफ0, बी0एस0एफ0, सी0आई0एस0एफ0 एस0एस0बी0 इत्यादि), दिल्ली पुलिस, रेलवे विभाग, डाक विभाग, श्रम विभाग, आयकर विभाग, सी0पी0डब्ल्यू0डी0 इत्यादि मे रिक्त पदों के लिए चयन अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु ग्रुप केन्द्र-दो, केरिपुबल, फॅाय सागर रोड, अजमेर में आयोजित ‘रोजगार मेले’ में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। ‘रोजगार मेले’ के 12वें चरण के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 01 लाख से भी अधिक चयनित युवाओं को विभिन्न पदांे पर नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र सौंपने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अनुक्रम में इस ग्रुप केन्द्र में आज दिनांक 12/02/2024 को मंत्री द्वारा 350 चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सुपुर्द किये गये।

इस अवसर पर भागीरथ चैधरी, सांसद अजमेर, राजीव धनखड, डीआरएम अजमेर मंडल, विक्रम सहगल, महानिरीक्षक, केरिपुबल, राजस्थान सेक्टर, अनिल कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, संजय यादव, उप महानिरीक्षक, केरिपुबल के अन्य अधिकारी व जवान तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।