आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार आगरा की साध संगत ने दशमेश पिता जी की किरपा से पिछले तीन साल से जो मिसाल पेश की है वह सराहना योग है जहां गुरुद्वारे दशमेश दरबार पर लगातर गुरमत समागम हो रहे है वही साथ साथ गुरुद्वारे दशमेश दरबार की संगत ने गुरुधामो के दर्शन को कई यात्राएं भी की हे
गुरुद्वारे दशमेश दरबार की संगत ने पिछले तीन साल (ग्रीष्मकालीन अवकाश में) गर्मीयां की छुटियां मे गुरमत कैंप भी लगाए जिस के साथ संगतों की खुशबू सिर्फ आगरा मे ही नहीं फेली आगरा से दिल्ली तक पहुंच गई है । गुरुद्वारे दशमेश दरबार दी प्रबंधक कमेटी व उनके अध्यापकों का दिल्ली में सम्मान हुआ।
बहन कुलबीर कौर, वीर आज्ञा सिंह, बहन सरबजीत कौर, वीर मलकीत सिंह व दास हरपाल सिंह नू (जिन्होने ने गुरमत कैंप में बच्चों व बड़ो को गुरुमुखी व गुरमत विचारों से जोड़ा) इस के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने खास तौर पर निमंत्रण भेज गुरुद्वारा बंगला साहिब बुल्ला के सभी का सम्मान किया। असल में यह आगरा में गुरुद्वारे दशमेश दरबार की संगत का सम्मान है जिन्होंने यह सेवा गुरुद्वारे दशमेश दरबार दी कमेटी के सेवादारो से ली।
जानकारी मीत प्रधान गुरु सेवक श्याम भोजवानी द्वारा दी गई .