शिक्षा / सरकारी नौकरी

विद्यार्थियों ने बनाया चन्द्रयान-3 और आदित्य एल-1 का माॅडल

संवाद – नूरुल इस्लाम

बाल वैज्ञानिकों ने माॅडल बना दिखाई प्रतिभा,

छात्रों में प्रतिभा का उदय होता है-कमांडो चांद अली

कासगंज।कस्बा अमांपुर के एसएन पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने आकर्षक माॅडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के इन माॅडलों को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान, डाॅ गीता राजपूत, प्रबंधक डाॅ भगवान सिंह राजपूत, प्रधानाचार्य अजय अटल ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया।


मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों में प्रतिभा का उदय होता है। इनके माॅडल्स को देखकर ऐसा लगा कि इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो यह भविष्य में बेहतर वैज्ञानिक बन सकते हैं। विधार्थियों के द्वारा चन्द्रयान मिशन-3, लैडर-रोवर, आदित्य एल-1, राममंदिर, हाइड्रो पावर प्लांट, वर्षा जल संरक्षण, सुरक्षित यातायात, स्मार्ट सिटी, इलैक्ट्रिक कार, इलैक्ट्रिक वैल, अस्पताल, ग्रहचाल, पहाड, सब्जी काटने की मशीन, वाटर वोट, जेसीबी, फ्लाईओवर समेत अन्य माॅडल प्रस्तुत कर विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान अलग-अलग वर्ग से प्रशंसा शुक्ला, गुलरिबा, सिमरन, आतिफा, हिना, देव गुप्ता, दक्ष सोलंकी, राहुल, साहू सोलंकी, आतिफा, मिस्टी, शनि गुप्ता, भूमिका शाक्य, शौर्य गुप्ता, आराध्या जैन आदि ने अपने माॅडल प्रस्तुत किए। अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों के माॅडलों की सराहना की।
इस दौरान प्रबंधक डाॅ भगवान सिंह राजपूत, प्रधानाचार्य अजय अटल, डायरेक्टर पंकज राजपूत, सुमन राजपूत, पुष्पेंद्र वर्मा, मानसी दीक्षित, अमरकांत सर, कुलदीप यादव, राजकिशोर, शुभम राजपूत, सुनील चौहान, रूपकुमार, रोहित कुमार, हरिओम वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, सौरभ गुप्ता, राजकुमार वर्मा, कैलाश शाक्य आदि मौजूद रहे।