जिला पंचायत अध्यक्ष, मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बंधु की बैठक संपन्न।
रा0 आगरा आदर्श नहर की परियोजना को जल्द स्वीकृत कराकर प्रस्तावित कार्यो को पूर्ण कराये जाने व रा0 टर्मिनल को आदर्श नहर बनाये जाने हेतु शासन स्तर को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश।
दिगनेर-पवावली रोड-रा0 टर्मिनल पर जन-मानस की सुरक्षा हेतु स्थाई वेरिकेडिंग/मजबूत लगायें रेलिंग व अपूर्ण पुल-पुलियों को शीघ्र करायें पूर्ण- जिला पंचायत अध्यक्ष
शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत लाईनो को ठीक कराने, ग्रामीण क्षे़त्रों में सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत सप्लाई कराये जाने के निर्देश।
वन विभाग को सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर नहरों पर वृक्षारोपण कराने, लघु सिंचाई विभाग द्वारा एत्मादपुर ब्लॉक में ग्राम चूहरपुर निर्माणाधीन तालाब के चारों तरफ वन-विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश।
आगरा। जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की सभी नहरो की सिल्ट सफाई कराकर नहरो में पानी संचालित कर नहरों की टेलो तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया, द्वारा निर्देश दिये गये कि आगरा में रा0 आगरा जो पूर्व से ही आदर्श नहर घोषित है, उसकी परियोजना को जल्द स्वीकृत कराकर प्रस्तावित कार्यो को कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही रा0 टर्मिनल को भी आदर्श नहर बनाये जाने हेतु प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित कर प्रतिलिपि इस कार्यालय को प्रेषित की जाये।
रा0 टर्मिनल पर दिगनेर-पवावली रोड पर विगत दिनो हुये एक्सीडेट में 04 लोगो की जान चली गयी थी। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा निर्देशित किया गया कि जन-मानस की सुरक्षा हेतु स्थाई वेरिकेडिंग/मजबूत रेलिंग लगाई जायें। पुल-पुलियो जो अभी तक अपूर्ण है, उन्हे जल्द ही पूरा कराया जायें। आगामी वर्ष में जहां पुल-पुलिया बननी है, उनकी परियोजना/प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर को प्रेषित की जाये। तथा उसकी प्रतिलिपि इस कार्यालय को प्रेषित की जायें। खेरागढ ब्लॉक में पडने वाली नहरो मे जहां-जहां कूडा-करकट/गन्दगी हैं उसे जल्द ही साफ कराया जाये।
विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि आगामी माहों में बिजली की परेशनी देखते हुए शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत लाईनो को सही कराया जाये तथा ग्रामीण क्षे़त्रों में सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत सप्लाई करायी जायें। वन विभाग को निर्देशित किया गया कि सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर नहरो की खाली पडी जमीन पर वृक्षारोपण कराया जाये। लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा एत्मादपुर ब्लॉक में ग्राम चूहरपुर में बनाये जा रहे तालाब के चारों तरफ वन-विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कराया जायें।
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। उक्त अवसर पर सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, उप निदेशक कृषि विभाग, कृषि विभाग, जल-निगम आगरा, निचली मांट शाखा गंग नहर, मथुरा एवं सिंचाई खण्ड, हाथरस के अधिकारी उपस्थित रहे।