उत्तर प्रदेश

गुड वर्क : पुलिस ने इन गैंगस्टरों की 72 लाख की संपत्ति की कुर्क


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 71 लाख 75 हजार 3 सौ की संपत्ति कुर्क कर ली है। इसमें घर और खेत शामिल हैं। क्षेत्राधिकारी नरैनीअंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि थाना नरैनी क्षेत्र के ग्राम करतल में रहने वाले अभियुक्तों प्रमोद निषाद पुत्र कल्लू निषाद तथा केशव यादव पुत्र कल्लू यादव द्वारा अपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से अर्जित की गई कुल 71 लाख 75 हजार 3 सौ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की थी। उसे कुर्क कर लिया गया है।


बताया कि प्रमोद निषाद तथा केशव यादव के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, हत्या तथा अपहरण सहित कुल तीन तीन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों पर समाजविरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संमत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नरैनी पर गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत था। विवेचना प्रभारी थाना कालिंजर ऋषिदेव सिंह द्वारा की जा रही थी।कुर्की के लिए न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी। उन्हीं के आदेश पर कुर्की की कार्यवाई की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी नरैनी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, प्रभारी थाना कालिंजर ऋषिदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।