आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज अपने जुमा के सम्बोधन में मौत के बाद की ज़िंदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मौत ‛दी ऐंड’ नहीं है, ये तो सिर्फ एक ब्रेक है। असल ज़िंदगी तो मौत के बाद की ही है। इसीलिए क़ुरआन का असल टॉपिक ही ये है। क़ुरआन में इस बात पर ही ज़ोर दिया गया है कि जो दुनिया की ज़िंदगी इन्सान को मिली है वो एक टेम्पररी चीज़ है। मगर हमने सबसे बड़ी ग़लती ये ही की है कि इस टेम्पररी ज़िंदगी को पर्मानेंट का दर्जा दे दिया और इसी हिसाब से हम अपनी दुनिया की ज़िंदगी को गुज़ार रहे हैं। जबकि सारे पैग़म्बरों की दावत आख़िरत ही थी। क़ुरआन में अल्लाह ने फ़रमाया– “बल्कि तुम तो दुनिया की ज़िंदगी को तरजीह देते हो, हालांकि आख़िरत बेहतर और बाक़ी रहने वाली है। यही बात पहले सहीफ़ों में भी लिखी गयी है यानि इब्राहीम और मूसा के सहीफ़ों में।” (सूरह आला : आयत नम्बर 16, 17, 18, 19) इसीलिए क़ुरआन का टॉपिक भी आख़िरत ही है। मगर अफ़सोस हमने आख़िरत को ही भुला दिया। किसी को भी अपनी दुनियावी ज़िंदगी का वक़्त मालूम नहीं कि वो कब ख़त्म हो रहा है। हालाँकि वक़्त-वक़्त पर अल्लाह की तरफ़ से ‛वॉर्निंग’ अलग-अलग अंदाज़ में आती रहती है। मगर हम इसको नज़रअंदाज करके अपने में ‛मस्त’ रहते हैं। ख़ूब जान लो कि क़यामत एकदम आ जाएगी। क़ुरआन और हदीसों में खुले तौर पर इसको बता भी दिया है। लेकिन किस के पास वक़्त है जो ये जाने ? वक़्त बहुत तेज़ी से गुज़र रहा है। अल्लाह के बंदो ! आख़िर हमारी आँख कब खुलेगी ? कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए। इसलिए जो वक़्त अभी मिला हुआ है इस को ‛ग़नीमत’ जानते हुए आने वाली ‛आख़िरत’ की तैयारी कर लें। नहीं तो पछताने से भी कुछ नहीं होगा। आख़िरत के बाद जो ज़िंदगी शुरू होगी वो कभी ना ख़त्म होने वाली होगी। हमने जो यहां तैयारी की होगी, जन्नत वाली या जहन्नुम वाली, फ़ैसला हमारे हाथ में है। अभी वक़्त है क़ुरआन के टॉपिक को अपना लो ताकि अपने रब के सामने जाने में आसानी हो। अल्लाह हम सबके लिए आख़िरत में आसानी फ़रमाए। आमीन।
क़ुरआन का असल विषय आख़िरत है, इसको समझें और अमल करें : मुहम्मद इक़बाल
February 16, 20240
Related Articles
May 31, 20240
शहीद नगर में भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार…..
बड़ी मस्जिद के पास स्थित क्षेत्रों में पानी के लिए त्राहिमाम…..
कभी भी जल संस्थान व नगर निगम के लिए फूट सकता है क्षेत्रीय जनता का आक्रोश…..
आगरा: ताज़नगरी आगरा के वार्ड 78 के अंतर्गत शहीद नग
Read More
August 1, 20240
बांदा में धूं -धूं कर जली बाईक,बन गई आग का गोला मच गया हड़कंप
संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले के जसपुरा में मैकेनिक से पार्ट बदलवाने के बाद स्टार्ट करते ही बाइक में आग लग गई। बाइक धू-धूकर जलने लगी। बाइक में आग लगते ही आसपास के दुकानदार दूर जाकर खडे़ हो गए।जस
Read More
July 10, 20240
जीएनआरएफ ने प्रकृति बचाओ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान शुरू किया
मथुरा।जिस प्रकार मानव स्वास्थ्य के अस्तित्व के लिए स्वस्थ भोजन की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार स्वच्छ हवा के महत्व से कोई भी इनकार नहीं करता है। लेकिन बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण के कार
Read More