आगरा | मस्जिद नहर वाली सिकंदरा के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने आज अपने जुमा के सम्बोधन में मौत के बाद की ज़िंदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मौत ‛दी ऐंड’ नहीं है, ये तो सिर्फ एक ब्रेक है। असल ज़िंदगी तो मौत के बाद की ही है। इसीलिए क़ुरआन का असल टॉपिक ही ये है। क़ुरआन में इस बात पर ही ज़ोर दिया गया है कि जो दुनिया की ज़िंदगी इन्सान को मिली है वो एक टेम्पररी चीज़ है। मगर हमने सबसे बड़ी ग़लती ये ही की है कि इस टेम्पररी ज़िंदगी को पर्मानेंट का दर्जा दे दिया और इसी हिसाब से हम अपनी दुनिया की ज़िंदगी को गुज़ार रहे हैं। जबकि सारे पैग़म्बरों की दावत आख़िरत ही थी। क़ुरआन में अल्लाह ने फ़रमाया– “बल्कि तुम तो दुनिया की ज़िंदगी को तरजीह देते हो, हालांकि आख़िरत बेहतर और बाक़ी रहने वाली है। यही बात पहले सहीफ़ों में भी लिखी गयी है यानि इब्राहीम और मूसा के सहीफ़ों में।” (सूरह आला : आयत नम्बर 16, 17, 18, 19) इसीलिए क़ुरआन का टॉपिक भी आख़िरत ही है। मगर अफ़सोस हमने आख़िरत को ही भुला दिया। किसी को भी अपनी दुनियावी ज़िंदगी का वक़्त मालूम नहीं कि वो कब ख़त्म हो रहा है। हालाँकि वक़्त-वक़्त पर अल्लाह की तरफ़ से ‛वॉर्निंग’ अलग-अलग अंदाज़ में आती रहती है। मगर हम इसको नज़रअंदाज करके अपने में ‛मस्त’ रहते हैं। ख़ूब जान लो कि क़यामत एकदम आ जाएगी। क़ुरआन और हदीसों में खुले तौर पर इसको बता भी दिया है। लेकिन किस के पास वक़्त है जो ये जाने ? वक़्त बहुत तेज़ी से गुज़र रहा है। अल्लाह के बंदो ! आख़िर हमारी आँख कब खुलेगी ? कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए। इसलिए जो वक़्त अभी मिला हुआ है इस को ‛ग़नीमत’ जानते हुए आने वाली ‛आख़िरत’ की तैयारी कर लें। नहीं तो पछताने से भी कुछ नहीं होगा। आख़िरत के बाद जो ज़िंदगी शुरू होगी वो कभी ना ख़त्म होने वाली होगी। हमने जो यहां तैयारी की होगी, जन्नत वाली या जहन्नुम वाली, फ़ैसला हमारे हाथ में है। अभी वक़्त है क़ुरआन के टॉपिक को अपना लो ताकि अपने रब के सामने जाने में आसानी हो। अल्लाह हम सबके लिए आख़िरत में आसानी फ़रमाए। आमीन।
क़ुरआन का असल विषय आख़िरत है, इसको समझें और अमल करें : मुहम्मद इक़बाल
February 16, 20240
Related Articles
July 14, 20240
पंजाबी विरासत ने निर्भय नगर में किया वृक्षारोपण
आगरा।पंजाबी विरासत वृक्षारोपण की लगातार मुहिम चला रही है उसी के तहत आज निर्भर नगर क्षेत्र में पंजाबी विरासत द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डाबर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल
Read More
November 20, 20230
आगे गाय पाछें गाय इत गाय उत गाय….श्रीमनः कामेश्वर गौशाला में गौचारण लीला में जीवंत हुआ द्वापर
मोर− मुकुट धारण कर गौचरण को निकले ग्वाल बाल गौ− ग्राम− ग्वाल और गोपाल की सजी अद्भुत झांकी
आगरा। अपने ज्येष्ठ संग प्रथमबार श्रीकृष्ण ने गोपाष्टमी के पावन दिवस पर गौचरण आरंभ किया। सजी धजी गइ
Read More
June 27, 20240
सीएम योगी ने आज ट्रैफिक पुलिस को सौपेंगे AC हेलमेट
लखनऊ। सीएम योगी आज ट्रैफिक पुलिस को सौपें AC हेलमेट सीएम योगी गुरुवार को लखनऊ में सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को AC हेलमेट वितरित किए। साथ ही यूपी 112 के द्वितीय चरण के तहत उच्चीकृत PRV का फ्ल
Read More