आगरा। विवेकानंद पब्लिक स्कूल शहीद नगर में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, शिल्प व कला प्रदर्शनी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में सोलर एनर्जी, डैम, न्यूक्लियर एनर्जी वाटर प्यूरीफिकेशन, ड्रिप इरिगेशन, विक्रम लैंडर, डायलिसिस इत्यादि प्रोजेक्टों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एम पी शुक्ला, डायरेक्टर संजीव शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि ऐसे रचनात्मक कार्य होने चाहिए ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों का बैद्धिक विकास होता है।
प्रदर्शनी के बारे में और जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल बी एम उपाध्याय व वंदना भंडारी ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों में विशेषकर देव कुशवाह के योगदान से आज का कार्यक्रम संभव हो सकता है। उनका विद्यालय हित में किया गया कार्य सराहना के काबिल है।
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। प्रदर्शनी में प्रियांशी, लरायबा आदि छात्रों का मो कैफ, हर्षिता नव्या, ज्योति, आलिया, तसलीम विशेष प्रदर्शन रहा ।
प्रदर्शनी ने न्यूजपेपर से बने 140 कपड़ों का भी प्रदर्शन किया गया। फोन रंगोली ने भी ख़ास ध्यान आकर्षित किया।