ताज महोत्सव के अन्तर्गत 19 फरवरी को होने जा रहा है रोमांचक आयोजन
फतेहाबाद क्षेत्र में गूंजेगी आधुनिक बाइक की धक− धक, 200 किमी की रहेगी दूरी
टीएसडी थीम पर होगा आयोजन, 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन, दी गयी बाइकर्स को ट्रेनिंग
सोमवार सुबह 7 बजे सेल्फी पाइंट से रवाना होगी रैली, कमिश्नर करेंगी फ्लैग आफ
आगरा। तैयार हो जाइये रफ्तार का रोमांच और बाइक्स की धक− धक देखने के लिए। ताज के साये से गुजरकर जब एक साथ 100 से अधिक बाइकर्स आगरा की सड़कों से होते हुए चंबल की धरती बाह− फतेहाबाद से निकलेंगे तो हर कोई बस देखता ही रह जाएगा।
ताज महोत्सव के अन्तर्गत मोटर स्पोर्ट्स क्लब और प्रो बाइकिंग द्वारा सोमवार 19 फरवरी को आयोजित होने जा रही द आगरा ताज बाइक रैली में रोमांच की ये तस्वीर सोमवार को बनेगी। बाइक रैली से पूर्व ताजनगरी स्थित आगरा कैंप एंड रिसोर्ट में रैली में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स को ट्रेनिंग दी गयी। मोटर स्पोटर्स क्लब के चैयरमेन राम मोहन कपूर ने बताया कि सातवीं द आगरा ताज बाइक रैली ताज रॉयल्स बाइक ग्रुप के संयोजन में हाेगी। फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट से सोमवार सुबह सात बजे रैली बाह− फतेहाबाद क्षेत्र के लिए रवाना होगी। कमिश्नर रितु माहेश्वरी और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी फ्लैग आफ करेंगे।
मोटर स्पोटर्स क्लब के संरक्षक हरविजय वाहिया ने बताया कि रैली का आयोजन फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार किया जा रहा है। जिसमें टाइम, स्पीड और डिस्टेंस की थीम रखी गयी है। सभी बाइकर्स को एक दिन पूर्व ही नियमों को लेकर दी गई है। साथ ही एप के माध्यम से उन्हें मार्ग को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। बाइकर्स की सुरक्षा के लिए एंबुलेंस और पुलिस के वाहन भी साथ चलेंगे। शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण होगा।
ताज महोत्सव समिति के सचिव एवं ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ताज महोत्सव के अन्तर्गत बाइकर्स रैली का आयोजन युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना भी है। रफ्तार को नियंत्रित रखते हुए तय समय दूरी को पूर्ण करते हुए सफर को सुरक्षित रहते कैसे पूर्ण किया जाए ये संदेश रैली के माध्यम से मिलेगा साथ ही देश दुनिया की बाइकर्स आगरा की धरती से जुड़ेंगे।
*फतेहाबाद क्षेत्र में गूंजेगी धक− धक-*
द आगरा बाइक रैली फतेहाबाद क्षेत्र के बाह में अपना सफर पूर्ण करेगी। बाइकर्स को रैली से कुछ समय पूर्व रूट बताया जाएगा। मोबाइल पर एप के माध्यम से बाइकर्स मार्गदर्शित होंगे। रैली के लिए विशेष मार्ग बनाया गया है जो कि आफ रोड और आन रोड होगा। इसमें कुछ हिस्सा दुर्गम भी होगा जिसे सावधानी पूर्वक बाइकर्स को पार करना होगा। रैली 200 किमी की दूरी तय करेगी।
*रफ्तार की दौड़ में महिला बाइकर्स भी आगे−*
बाइकिंग की दुनिया में रफ्तार के प्रति दीवानगी महिलाओं में भी कुछ कम नहीं है। हर क्षेत्र में अपने आप को साबित करने वाली महिलाएं बाइकिंग में भी स्वयं को साबित और स्थापित कर चुकी हैं। करीब 100 बाइकर्स के रजिस्ट्रेशन में 35 से 40 महिला बाइकर्स हैं जो आगरा सहित, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों से आई हैं। इसके अलावा देशभर से बाइकर्स रैली में भाग ले रहे हैं। जोकि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि से पहुंचे हैं।
*जीतने वालों को मिलेगा 51 हजार का इनाम*
द आगरा ताज बाइक रैली तीन श्रेणियों में हो रही है। जिसमे महिला, पुरुष और युगल श्रेणी रखी गई है। तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि वितरित होगी।
*ट्रेनिंग प्रोग्राम में ये रहे मौजूद*
ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान हुई प्रेसवार्ता में आगरा मोटर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक तरुण रावत, (डायरेक्टर संचार इवेंट), प्रवीन सिकरवार, अभिनंदन शर्मा, विवेक शर्मा, दीपक सिंह, चेतन आदि उपस्थित रहे।